Banda: घर के बाहर युवक का शव लटका मिला-पिता ने लगाया हत्या का आरोप
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में लटकता मिला है। युवक की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि हत्या करके शव को लटका दिया गया है। ताकि घटना आत्महत्या लगे। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी सच्चाई
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव के मातादीन पुरवा के अरविंद (28) बीती रात घर के बाहर सो रहे थे। पत्नी कमरे में बच्चों के साथ सो रहीं थीं। बताते हैं कि देर रात लघुशंका को जागे बेटे ने पिता का शव फंदे पर लटकता हुआ देखा तो चीख पड़ा।
बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा ट्रैक्टर चलाता था। उनके तीन बेटे हैं। आरोप लगाया है...
