Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Body of national boxer SubodhGupta found in house in Kanpur

कानपुर : घर में पड़ा मिला नेशनल बॉक्सर सुबोध का शव, ये है आशंका..

कानपुर : घर में पड़ा मिला नेशनल बॉक्सर सुबोध का शव, ये है आशंका..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : राष्ट्रीय मुक्केबाज सुबोध गुप्ता का शव आज कानपुर में चकेरी के पॉश इलाके कृष्णापुरम में उनके घर में मिला। बताते हैं कि वह घर में आजकल अकेले थे। उनकी पत्नी बेटे के पास बीते करीब 25 दिनों से अमेरिका गई हुई थीं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पत्नी की पति से शनिवार को आखिरी बार बात हुई। इसके बाद फिर पति का फोन नहीं उठा। बेटे के पास अमेरिका गई हैं पत्नी, घर पर थे अकेले पत्नी ने अनहोनी की आशंका होने पर पति के दोस्त को घर भेजा। इसके बाद लोगों को पता चला कि सुबोध का शव घर के बाथरूम में पड़ा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। पोस्टमार्टम के लिए परिजनों का ये भी पढ़ें : नेम प्लेट मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यूपी सरकार को झटका   इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कृष्णापुरम के रहने वाले सुबोध (68) अपनी पत्नी संगीता के साथ रहा करते थे। उनके करी...