Wednesday, September 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bodies of minor aunt and nephew found hanging in Banda-murder suspected

Banda: बड़ी घटना, नाबालिग बुआ-भतीजी के शव लटकते मिले, छानबीन में जुटी पुलिस

Banda: बड़ी घटना, नाबालिग बुआ-भतीजी के शव लटकते मिले, छानबीन में जुटी पुलिस

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शनिवार को बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में बुआ और भतीजी के शव फांसी पर लटकते मिले हैं। दोनों ही नाबालिग थीं। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। दोनों की उम्र क्रमश: 16 वर्ष और 14 वर्ष बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का माना जा रहा है। सीओ सदर राजवीर सिंह गौर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। फारेंसिक टीम ने सबूत जुटाए गए हैं। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस मामला पैलानी थाना क्षेत्र के इछावर गांव के मजरा धरीखेड़ा का है। वहां रहने वाले रत्तीदीन निषाद की बेटी जमीला (14) और पास में रहने वाली उनकी भतीजी प्रीति (14) पुत्री सूरतलाल ने फांसी लगा ली। दोनों के शव कमरे में एक दुपट्टे से छप्पर में लटकते मिले। प्रीति की मां सुनीता ने देखा तो चीख पड़ी। सूचना पाकर पुलिस म...