Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: BJP leader Praveen Singh in Banda said-“Diwari is not just dance but cultural ritual”

बांदा: BJP नेता प्रवीन सिंह बोले-‘दीवारी’ सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि कृष्ण की विजय स्मृति में होने वाला सांस्कृतिक अनुष्ठान भी..

बांदा: BJP नेता प्रवीन सिंह बोले-‘दीवारी’ सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि कृष्ण की विजय स्मृति में होने वाला सांस्कृतिक अनुष्ठान भी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं बीजेपी नेता प्रवीऩ सिंह ने अपने कार्यालय में बुंदेली लोक संस्कृति की पहचान 'दीवारी नृत्य' का आयोजन कराया। उन्होंने नृत्य में शामिल वृद्ध, युवा और बाल कलाकारों की प्रशंसा की। सभी कलाकारों को दीवाली की मिठाई और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया। 'दीवारी नृत्य' को संरक्षित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी' प्रवीन सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड के युवा आज भी शौर्य और उत्साह के साथ अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि 'दीवारी' सिर्फ एक नृत्य नहीं है, बल्कि भगवान श्रीकृष्ण की कंस के सैनिकों पर विजय की स्मृति में गहन सांस्कृतिक अनुष्ठान भी है। कहा कि भगवान कृष्ण की विजय के जश्न में ग्वाले (नर्तक) हाथों में लाठियां लिए और पारंपरिक वेशभूषा में दीपावली पर गांवों में घूमते हैं। ढोल-नगाड़ों की थाप, लाठियों के प्रहार...