
हमीरपुर : भाजपा ने अध्यक्ष पवन अनुरागी को पार्टी से निकाला-चंद घंटे में गिरफ्तार-पढ़ें पूरी खबर
समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर : भारी किरकिरी के बाद भाजपा ने आखिरकार हमीरपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी को पार्टी से निकाल दिया। चंद घंटे बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। मामला दो पत्रकारों को बंधक बनाकर बर्बरतापूर्वक पीटे जाने का है। बताते चलें कि भाजपा ने बुधवार को अनुरागी को पार्टी से निकालने का पत्र जारी किया।
4 घंटे बाद ही गिरफ्तार
पुलिस ने इसके 4 घंटे बाद ही एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया। बताते चलें कि इस मामले में आरोपी आरके सोनी, नरेंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश राजपूत और विक्रम यादव को पहले ही पकड़ा जा चुका है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 27 अक्तूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला अनुरागी ने अपने साथियों के साथ दो पत्रकारों, अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा को बंधक बनाकर बर्बरतापूर्वक पीटा था। दोनों की नग्न हालत में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...