Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: bike suddenly burst into flames in Banda city-causing panic in area

UP: बांदा में एजेंसी के सामने धू-धूकर जली बाइक-इलाके में मची खलबली

UP: बांदा में एजेंसी के सामने धू-धूकर जली बाइक-इलाके में मची खलबली

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में महाराणा प्रताप चौराहे के आगे आवास विकास में एजेंसी के सामने बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगी। बाइक देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगाहनी गांव के संजय यादव की थी। तेज लपटों के साथ बाइक को जलता देख वहां भीड़ जुट गई। लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एजेंसी के सामने हुई घटना-6 महीने पहले खरीदी थी बाइक पुलिस ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर अग्निशामक यंत्र से आग बुझाई। हालांकि, बाइक जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार, लगभग 6 माह पहले संजय यादव ने यह बाइक एजेंसी से खरीदी थी। तकनीकि खराबी के कारण बाइक क्लेम में आ गई। बाइक मालिक संजय का कहना है कि उनका छोटा भाई गोरे लाल क्लेम के लिए एजेंसी के चक्कर काट रहा था। चालक ने कहा, बाइक में आ रहा था करंट-टंकी हीट कारण मगर एजेंसी संचालक टाल-मटोल कर रहा था। कह...