Banda : दादी के अंतिम संस्कार में आए नाती की हादसे में गई जान, परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए एक सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे के समय युवक दवाई लेने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के साहपुर सानी गांव के रहने वाले विजय वर्मा के बेटे अजय (21) शाम को दवाई लेने ओरन जा रहे थे।
कार ने पीछे से बाइक में मारी तेज टक्कर
इसी दौरान रास्ते में कार ने पीछे से बाइक में तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक वाहन लेकर मौके से भागने में कामयाब हो गया।
ये भी पढ़ें : बांदा : जेएन कालेज के छात्रों ने विधायक प्रतिनिधि को सुनाईं समस्याएं, ADM को ज्ञापन
राहगीरों ने घायल अजय को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि अजय दिल्ली में रहकर का...
