Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bike collided with divider on Bundelkhand Expressway-Student died-friend and teenager injured

बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, छात्र की मौत-दोस्त और किशोरी घायल-बाइक डिवाइडर से..

बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, छात्र की मौत-दोस्त और किशोरी घायल-बाइक डिवाइडर से..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदा: बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आज एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इससे बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक और किशोरी घायल हो गए। घायलों को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। चित्रकूट से लौट रहे थे तीनों जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के तेदुही गांव के रहने वाले रणवीर का बेटा 19 वर्षीय धर्मवीर पुत्र रणवीर अपने साथी राहुल (20) तथा मौदहा निवासी रश्मी (13) पुत्री दिनेश के साथ बाइक से चित्रकूट गए थे। शनिवार सुबह तीनों बाइक से ही वापस घर लौट रहे थे। घायलों का चल रहा इलाज बताते हैं कि रास्ते में अछरौड़ के पास अचानक बाइक के सामने मवेशी आ गया। अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकराई। तीनों को घायल हालत में बांदा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। मृतक मकरांव स्थित ड...