Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bijnor: Betrayed in love-girlfriend reached house of her soldier lover then consumed poison causing stir

UP: प्यार में धोखा-प्रेमिका पहुंची सिपाही प्रेमी के घर..फिर खाया जहर-मचा हड़कंप

UP: प्यार में धोखा-प्रेमिका पहुंची सिपाही प्रेमी के घर..फिर खाया जहर-मचा हड़कंप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर खौफनाक कदम उठाया। युवती सिपाही प्रेमी के घर जा पहुंची। वहां उसने जहर खा लिया। दरअसल, प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद प्रेमिका को गहरा लगा था। प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिजनौर के शेखपुरा गांव से जुड़ा मामला जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है। रविवार को एक गांव की रहने वाली युवती शेखपुरा गांव पहुंची। वहां प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। ये भी पढ़ें: हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच बताते हैं कि युवती का प्रेमी जेल पुलिस में सिपाही है। इस समय सहारनपुर में तैनात है। घटना की जानकारी पर बिजनौर के एसपी अभिषेक झा और एएसप...