
यूपी: मेरठ में बड़ा एनकाउंटर 4 बदमाश ढेर-एक लाख का ईनामी अरशद भी मारा गया
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के मेरठ के शामिल क्षेत्र में देर रात बड़ा एनकाउंटर हुआ है। इसमें मुस्तफा गैंग का 1 लाख का ईनामी बदमाश अरशद समेत 4 बदमाश ढेर हो गए। वहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों का सामना हो गया।
इंस्पेक्टर को भी लगी गोली, गुरुग्राम रेफर
दोनों ओर से चलीं गोलियों से पूरा इलाका गूंज उठा। एसटीएफ की सटीक कार्रवाई में मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी ढेर हो गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर किया गया है।
1 लाख के ईनामी मुकीम-मुस्तफा भी ढेर
बताते हैं कि गोपनीय सूचना के बाद उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार ...