Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Big news: 22 teachers dismissed in UP-FIR orders issued..they were working by using fake mark sheets

बड़ी खबर: यूपी में 22 शिक्षक बर्खास्त-FIR के आदेश..फर्जी मार्कशीट लगाकर कर रहे थे नौकरी

बड़ी खबर: यूपी में 22 शिक्षक बर्खास्त-FIR के आदेश..फर्जी मार्कशीट लगाकर कर रहे थे नौकरी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
सुभाष, लखनऊ: यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश में 22 शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये 22 शिक्षक फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे थे। ये सभी शिक्षक यूपी के आजमगढ़ मंडल के हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बर्खास्तगी और वेतन रिकवरी के आदेश जारी किए हैं। इन शिक्षकों की नियुक्ति माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। बर्खास्त हुए शिक्षकों की लिस्ट ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी कार्रवाई, 5 डॉक्टर बर्खास्त-कई चिकित्साधिकारियों पर भी एक्शन https://samarneetinews.com/up-one-pcs-officer-dismissed-two-suspended-case-related-to-land-acquisition-scam/ https://samarneetinews.com/up-murder-in-ghazipur-school-9thclass-student-stabbed-10thclass-student-to-death/ ...