Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Big incident in Bijnor-family in turmoil dueto death of three brothers

बिजनौर में बड़ी घटना, तीन भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम

बिजनौर में बड़ी घटना, तीन भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के बिजनौर में आज एक बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। पंपिंग सेट का पट्टा चढ़ाने के लिए कुएं में उतरे तीन भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। बताते हैं कि मोटर कुएं के ऊपर रखी थी, जबकि पंप नीचे लगा था। पंप का पट्टा उतरने से एक-एक कर तीनों भाई कुएं में उतरे। मगर जहरीली गैस से तीनों बेहोश होकर वहां गिर गए। घटना से वहां हड़कंप मच गया। सरकथल गांव की घटना जानकारी के अनुसार, सरकथल गांव के छत्रपाल सिंह (25) अपने चचेरे भाई हिमांशु और सगे भाई कशिश उर्फ छोटू के साथ ट्यूबवेल पर गए थे। वहां छत्रपाल मोटर का पट्टा चढ़ाने के लिए कुएं में उतरे थे। बताते हैं कि लगभग 20 फीट गहरे कुएं में बेहोश होकर गिर गए। ये भी पढ़ें: CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां  तुरंत ही उन्हें बचाने के लिए बाकी दोनों भाई भी एक-एक कर नीचे उतरे। वे भी गिरकर बेहोश...