Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Big game of UPCIDA in Banda-gave plots worth crores to 3 big entrepreneurs without public notice-action by commissioner

यूपी: बांदा में UPCIDA का बड़ा खेल-3 बड़े उद्यमियों को बिना सार्वजनिक सूचना आवंटित किए करोड़ों के प्लॉट-आयुक्त का एक्शन

यूपी: बांदा में UPCIDA का बड़ा खेल-3 बड़े उद्यमियों को बिना सार्वजनिक सूचना आवंटित किए करोड़ों के प्लॉट-आयुक्त का एक्शन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: बांदा में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) का बड़ा कथित प्लाॅट आवंटन घोटाला सामने आया है। यूपीसीडा के अधिकारियों और कुछ व्यापारियों की मिलीभगत से फूड पार्क बनने से पहले ही प्लाॅट आवंटन में खेल होने लगा। कताई मिल के पास बन रहे फूड पार्क में करोड़ों के प्लाॅटों के आवंटन में खेल आरोप है कि बिना सार्वजनिक सूचना निकाले करोड़ों के 67 हजार वर्ग मीटर के 4 बड़े प्लॉट 3 बड़े उद्यमियों को आवंटित कर दिए गए। नियम कानून को ताक पर रख दिया गया। छोटे व्यापारियों ने की शिकायत, आयुक्त ने दिए आवंटन रद्द करने के आदेश इसकी जानकारी जब जिले के छोटे उद्यमियों को हुई तो उन्होंने मंडलायुक्त अजीत कुमार से मिलकर शिकायत की। आयुक्त ने मामले में जांच के निर्देश देते हुए तत्काल यूपीसीडा को आवंटन निरस्त करने को कहा। साथ ही छोटे-छोटे प्लाॅट आवंटित करने के निर्देश दि...