Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Big action by Banda DM J.Reebha-Bulldozer roars on illegal plotting-‘Rani Durgavati Green City’ demolished

हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बहुत बड़ा एक्शन लिया है। डीएम के निर्देशों पर बीडीए ने मेडिकल कालेज के पीछे 'रानी दुर्गावती ग्रीन सिटी' के नाम हुई अवैध प्लाटिंग को बुल्डोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। जांच में सामने आए अजीत गुप्ता-राजभवन उपाध्याय के नाम-कार्रवाई तय बीडीए अधिकारियों का कहना है कि इस अवैध प्लाटिंग करने वालों में अजीत गुप्ता व राजभवन उपाध्याय और प्रकाश मिश्रा के नाम सामने आए हैं। इन लोगों के खिलाफ जांच की जाएगी। आम जनता को ये लोग अवैध रूप से प्लाट बेच रहे थे। प्लाटिंग के लिए बीडीए से कोई नक्शा पास नहीं था। सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बांदा विकास प्राधिकरण ने भू-स्वामी उर्मिला व किशोरी को जमीनें बेची गईं। विक्रेताओं में अजीत गुप्ता, प्रकाश मिश्रा और राजभवन उपाध्याय के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। पूरी त...