Friday, January 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Battle in Mahoba Jail-Murder accused bites gangster’s cheek-Penic

Mahoba: जेल में जंग-ठंडा पानी गिरने पर हत्यारोपी ने गैंगस्टर का गाल काटा-हड़कंप

Mahoba: जेल में जंग-ठंडा पानी गिरने पर हत्यारोपी ने गैंगस्टर का गाल काटा-हड़कंप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: महोबा जिला कारागार में शनिवार को नहाने के दौरान ठंडा पानी डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों में हाथापाई हुई और एक-दूसरे को घायल कर दिया। एक बंदी गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध है। घटना से जेल में अफरा-तफरी मच गई। घायल को अस्पताल भेजा गया। वहां उसका इलाज हुआ। ठंडा पानी गिरने पर हुई मारपीट जानकारी के अनुसार, कोतवाली कुलपहाड़ के मुढ़ारी गांव का कमलेश (35) गैंगस्टर में जून 2021 से उप कारागार में निरुद्ध है। इसी बैरक में खन्ना के सिरसीखुर्द का हरिओम तिवारी गैर इरादतन हत्या में निरुद्ध है। बताते हैं कि शनिवार सुबह लगभग 10 बजे बंदियों के नहाने की लाइन लगी थी। ये भी पढ़ें: नया ‘ट्विस्ट’: बांदा में सपा नेता की हत्या में पुलिस ने मां-बेटी को भेजा जेल जेल सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान हरिओम ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कमलेश पर ठंडा पानी डाल दिया। इसी बात पर ...