
“मौलाना भूल गया कि यूपी में शासन किसका”, सीएम योगी की बरेली हिंसा पर दो टूक
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बरेली में उपद्रवियों की भीड़ ने हिंसा फैलाने की कोशिश की। हाथों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। आज राजधानी लखनऊ में होटल ताज में शनिवार को 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047' में सीएम योगी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में दो टूक कहा, कि बरेली में मौलाना भूल गया था कि यूपी में अब शासन किसका है।
'जो जिस भाषा में समझता है उसे उसी भाषा में..'
सीएम योगी ने कहा कि जो जिस भाषा में समझता है उसे वैसे ही समझाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौलाना कहता था, धमकी देता था कि हम शहर जाम कर देंगे। हमने कहा ना तो शहर जाम होगा और ना ही कर्फ्यू लगेगा। बल्कि, ऐसा सबक सिखाएंगे की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।
'अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार'
अपने संबोधन में मुख...