Saturday, June 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: barber

Lucknow : थूक से मसाज करने वाला नाई गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो

Lucknow : थूक से मसाज करने वाला नाई गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सैलून में थूक लगाकर मसाज करने वाले नाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद जैद नाम के इस नाई ने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा-लगाकर मसाज की थी। सीसीटीवी कैमरे से इसकी पोल खुली थी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने नाई मोहम्मद जैद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्नाव का रहने वाला है पीड़ित ग्राहक जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्राहक आशीष पंडित उन्नाव जिले के कटियान के निवासी हैं। उनका कहना है कि वह पृथ्वीपुरम में एक कैंटीन में काम करते हैं। वहीं पास में मो. जैद का सैलून है, वहां मंगलवार को वह दाढ़ी बनवाने पहुंचे। इसके बाद चेहरे पर मसाज करवाने लगे। https://samarneetinews.com/doctor-beats-attendants-in-banda-videoviral-complaint/ नाई जैद ने चेहरे पर क्रीम लगाई और मसाज शुरू की। बाद में नाई जैद बार-बार अपने हाथ पर ...