
प्रेमिका बोली ‘इनोवा होती तो…’,सिरफिरे प्रेमी ने बैंक में कर डाला कांड, पिटाई के बाद जेल..
समरनीति न्यूज, कानपुर: प्रेमिका को इनोवा में घुमाने के लिए एक सिरफिरे प्रेमी ने कुछ कर गुजरने की ठान ली। मगर उसका रास्ता अपराध से भरा था। उसने बैंक लूट की तैयारी की और साइकिल से तमंचा-चाकू लेकर पहुंच गया। वहां बैंक कर्मचारियों ने साहस दिखाया और उसे धर-दबोचा। हांलाकि, चाकू से हमले में बैंक मैनेजर और कर्मचारी घायल हो गए, लेकिन बैंक लुटने से बचा लिया। प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की और फिर जेल भेज दिया।
कानपुर के घाटमपुर में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, कानपुर के घाटमपुर में लूट करने से पहले लुटेरे लवीश को बैंक कर्मियों ने धर दबोचा। आरोपी लवीश पतारा के संचितपुर गांव का रहने वाला है। वह बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। उसके पास से एक तमंचा और कुछ नुकीली चीजें मिली हैं। उसने शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लूट की कोशिश की। बैंक के शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र...