Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda’s social worker Amit Seth Bholu honored in Gwalior

बांदा के समाजसेवी अमित सेठ भोलू ग्वालियर में सम्मानित

बांदा के समाजसेवी अमित सेठ भोलू ग्वालियर में सम्मानित

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के वरिष्ठ समाजसेवी अमित सेठ भोलू को ग्वालियर( मध्य प्रदेश) में गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन वैश्य एकता अखबार द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम ग्वालियर में मंथन रिजॉर्ट में आयोजित हुआ। अद्भुत सेवा भावना को सभी ने सराहा जानकारी के अनुसार पूरे देश से समाज सेवा, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक क्षेत्र और पत्रकारिता आदि में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए ऐसे 79 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें से एक बांदा के समाजसेवी अमित सेठ भोलू भी रहे। (पढ़ना जारी रखें) https://samarneetinews.com/womensday-this-aparajita-of-banda-handles-heritage-verywell/ उन्हें लावारिश शवों के अंतिम संस्कार एवं मानवीय सेवा के क्षेत्र में उनके सराहनीय अद्भुत कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान महामंडलेश्वर 1008 भारतीय निर्माणी अखाड़ा के महंत दादू म...