बांदा में बड़ा हादसा, पिता-बेटे समेत तीन की मौत-दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से कोहराम
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में आज गुरुवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। दो बाइकों की तेज रफ्तार में पिता और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद तीनों के शव देख लोगों की रुह कांप गई।
बिसंडा-ओरन मार्ग पर आमने-सामने टकराईं बाइकें
जानकारी के अनुसार, बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में कस्बा निवासी शिवसागर (33) और उनके पिता केदार (58) बाइक से ओरन कस्बा जा रहे थे। वहीं एक अन्य युवक ओमप्रकाश (22) पुत्र गणेश प्रसाद बाइक से अपने दोस्त से मिलने निकले थे।
बाइकों से उछलकर दूर गिरे तीनों, बुरी तरह घायल
बताते हैं कि बिसंडा-ओरन रोड पर दोनों बाइकों की तेज रफ्तार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों ही बाइक सवार उछलकर दूर गिरे।
ये भी पढ़ें: बांदा में दिनदहाड़े हिस्...









