Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: youngman took woman to hotel after giving her wine and attempted to rape her operator understanding gestures called police and he arrested

बांदा: महिला को शराब पिलाकर होटल ले पहुंचा..इशारों को समझ संचालक ने बुलाई पुलिस-गिरफ्तार

बांदा: महिला को शराब पिलाकर होटल ले पहुंचा..इशारों को समझ संचालक ने बुलाई पुलिस-गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: घर छोड़ने के बहाने युवक ने परिचित महिला को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इधर-उधर घुमाया और फिर शराब पिलाई। नशे की हालत में लेकर होटल पहुंचा। वहां महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। मगर कमरा बुक करते समय महिला के इशारों को समझ होटल संचालक ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर महिला को मुक्त कराया। घटनाक्रम कोतवाली अतर्रा कस्बे में स्टेशन रोड का है। यह है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, युवक के कब्जे से मुक्त महिला ने पुलिस को बताया कि वह गिरवां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। 23 वर्षीय इस महिला का कहना है कि वह 3 दिसंबर की सुबह अपने पति से मिलने बांदा जेल जा रही थी। महोखर का है आरोपी युवक रामलखन तिवारी रास्ते में उसे कोतवाली देहात के महोखर गांव का रहने वाला परिचित युवक रामलखन तिवारी मिल गया। उसने साथ चलने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। पति से मिलने के ब...