Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: uncontrol car hit girlstudent and rammed into parked truck four injured including teacher and his wife

बांदा: बेकाबू कार छात्रा को टक्कर मारकर खड़े ट्रक में घुसी, शिक्षक-पत्नी समेत चार घायल

बांदा: बेकाबू कार छात्रा को टक्कर मारकर खड़े ट्रक में घुसी, शिक्षक-पत्नी समेत चार घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक हादसा हो गया। शिक्षक की बेकाबू कार साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी। हादसे में छात्रा के पैर टूट गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं शिक्षक की कार सवार पत्नी, भाई घायल हो गए हैं। खुद कार चला रहे शिक्षक को भी चोटें आई हैं। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर दुर्घटना जानकारी के अनुसार, अतर्रा के खमौहरा गांव के शिक्षक गिरिजा शरण तिवारी (55) वर्तमान में ब्रह्मनगर मोहल्ले में रहते हैं। वह शिक्षामित्र पत्नी ज्योत्सना व भाई जानकीशरण (60) के साथ तिंदवारी के सुनहरी गांव से लौट रहे थे। हाइवे पर कच्ची सड़क के पास कॉलेज से घर जा रही हस्तम गांव की कक्षा-9 की छात्रा लक्ष्मी देवी को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया साइकिल समेत छात्रा उछलकर दूर खंती में गिरी। बताते हैं कि उसके पैर टूट गए। उ...