Friday, January 9सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Two female doctors clashed with eachother in districthospital CMS said action willbe taken

Banda: महिला डाॅक्टर्स आपस में भिड़ीं, CMS बोले-कार्रवाई होगी..

Banda: महिला डाॅक्टर्स आपस में भिड़ीं, CMS बोले-कार्रवाई होगी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिला अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं से ज्यादा डॉक्टरों की तनातनी को लेकर चर्चा में है। आज शनिवार को बांदा जिला अस्पताल में उस समय ओपीडी में हड़कंप मच गया, जब दो महिला डॉक्टर आपस में भिड़ गईं। बाद में अन्य सीनियर डॉक्टर्स ने बीच में पड़कर दोनों को शांत किया। इस दौरान मरीजों की भीड़ लगी रही। वार्ड ब्वाय को लेकर हुई कहासुनी सीएमएस डॉ मुकेश का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के कमरा नबंर-8 को दो भागों में बांटा गया है। इसमें एक हिस्से में डॉ प्रतीक्षा गुप्ता बैठती हैं। वहीं दूसरी हिस्से में डॉ. ऋचा श्रीवास्तव बैठती है। ये भी पढ़ें: VideoViral : बांदा में डाॅक्टर ने तीमारदारों को पीटा, वीडियो वायरल-DM से शिकायत-CMO बोले.. बताते हैं कि आज वार्ड ब्वाय की ड्यूटी डॉ. प्रतिक्षा गुप्ता की तरफ थी। कुछ देर बाद वह दू...