बांदा शहर कोतवाली में ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार, बाराबंकी-अमेठी से जुड़े तार
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो लोग आरटीओ और सेलटैक्स विभाग के फर्जी कूटरचित दस्तावेज लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। दरअसल, यह दस्तावेज सीज हुए बालू के ओवरलोड ट्रक के फर्जी रिलीजिंग आर्डर थे।
सीज हुए बालू के ओवरलोड ट्रक को छुड़ाने पहुंचे थे दोनों
सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) मेविस टाॅक का कहना है कि कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने शक होने पर कागजों का सत्यापन कराया। दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों में एक बाराबंकी व दूसरा अमेठी का
दोनों की पहचान बाराबंकी हैदरगढ़ के सुभाषनगर के धनपति सिंह व अमेठी के शिवरतनगंज के हथरोहना के विक्रम सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: बांदा में सजायाफ्ता को गोली मारी-लखनऊ रेफर, पुरानी रंजिश की बात आ रही सामने
जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को आरटीओ ने ओवरल...
