Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda Summer camp at St. Mary’s School-children learned yoga with fun

बांदा सेंट मैरी स्कूल में समर कैंप-बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सीखा योग

बांदा सेंट मैरी स्कूल में समर कैंप-बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सीखा योग

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (तिंदवारी रोड) में समर कैंप का आयोजन हुआ। बच्चों ने मस्ती-मस्ती में योग सीखा और इसका फायदे जाने। पांच दिवसीय समर कैंप का भी इसी के साथ समापन हो गया। यह कैंप 13 मई को शुरू हुआ था। सजल रेंडर और पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने बच्चों को योग के साथ आहार-व्यवहार की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल की टीचर्स मंजुला अजय, नफीसा अब्बासी, सरिता श्रीवास्तव, वंदना चौधरी, सारिका त्रिपाठी समेत अन्य स्टाॅफ मौजूद रहा। ये भी पढ़ें: बांदा सेंट मैरी स्कूल में डाॅक्टर्स ने दिए हेल्थ टिप्स-ब्लड डोनेट कैंप भी..  https://samarneetinews.com/scoutsguides-learned-to-cook-without-utensils-in-banda/...