
बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन
समरनीति न्यूज, बांदा: सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम (बांदा) के प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी द्विज राज सिंह का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन हो गया है। उनके पिता विजयकरण सिंह प्राइवेट स्कूल में क्लर्क हैं। जमालपुर गांव के रहने वाले विजयकरण बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।
क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह से प्रशिक्षण ले रहे थे द्विज राज
खास बात यह है कि होनहार खिलाड़ी बीते करीब डेढ़ साल से स्टेडियम के क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे थे। बताते हैं कि बांदा से क्रिकेट में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों में द्विज राज छठवें खिलाड़ी हैं। उनका इस उपलब्धि पर स्पोर्ट स्टेडियम में सम्मान किया गया।
ये भी पढ़ें: बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन
डिस्ट्रिक्ट जज श्री छोटे लाल यादव, डिस्ट्रिक्ट जज जूडिशियल र...