Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda Sports Stadium’s swimming pool has been in bad condition for 13 years-cricket pitch also dilapidated

बांदा खेल स्टेडियम 13 साल से दुर्दशा का शिकार स्विमिंग पूल-क्रिकेट पिच भी टूटी-फूटी

बांदा खेल स्टेडियम 13 साल से दुर्दशा का शिकार स्विमिंग पूल-क्रिकेट पिच भी टूटी-फूटी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मगर अधिकारियों की उदासीनता के चलते बांदा के स्पोर्ट्स स्टेडियम का हाल बेहाल है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते खिलाड़ियों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है। क्रिकेट की पिच टूटी पड़ी हैं। जरा सी बारिश में ग्राउंड में पानी भर जाता है। बीते 13 साल से बंद पड़ा स्विमिंग पूल-टूटकर हुआ जर्जर स्टेडियम में बना स्विमिंग पूल बीते 13 वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इसमें उतरना तो दूर, पास खड़े होने से सड़े पानी की बदबू रुकने तक नहीं देती। मरम्मत की गुंजाइश ही नहीं, दोबारा निर्माण एक मात्र विकल्प अब इस पूल की हालत यह है कि मरम्मत के लायक भी नहीं बचा। दोबारा निर्माण ही एक विकल्प है। खुद अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि बांदा के लोगों के लिए भीषण गर्मी में तैर...