Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda Sports Stadium: Shooting today-Football competition on August 30

बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम: शूटिंग आज, फुटबाल प्रतियोगिता 30 अगस्त को

बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम: शूटिंग आज, फुटबाल प्रतियोगिता 30 अगस्त को

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं। यह प्रतियोगिताएं 29 अगस्त को प्रसिद्ध हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कराई जा रही हैं। उप क्रीड़ाधिकारी कल्पना कमल ने बताया कि आज 28 अगस्त को जिलास्तरीय शूटिंग बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह आयोजन हार्पल क्लब में कराया जा रहा है। वहीं 30 अगस्त को जिलास्तरीय बालक फुटबाल प्रतियोगिता का स्टेडियम में आयोजन होगा। बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। ये भी पढ़ें: बांदा स्टेडियम के ट्रेनीज खिलाड़ी द्विज राज का लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज में चयन  https://samarneetinews.com/bandas-cricket-player-selected-in-lucknow-sports-college/  ...