
बांदा DM-SP ने सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
समरनीति न्यूज, बांदा : शासन की प्राथमिकता वाले समाधान दिवस पर आज जिले के उच्चाधिकारियों ने पूरी सक्रियता दिखाई। बांदा जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आज शहर कोतवाली में लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
102 में 43 का मौके पर निस्तारण
सभी थानों में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे। साथ ही कुछ का निस्तारण भी किया।इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बबेरु और बिसंडा थाने में रहकर समस्याओं का निस्तारण कराया।
https://samarneetinews.com/banda-driver-died-under-his-own-moving-tractor/
बताते हैं कि थाना समाधान दिवस पर बांदा जिले में कुल 102 शिकायतें मिलीं। 43 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी के निस्तारण के लिए टीमें गठित की गई हैं।
ये भी पढ़ें : बांदा में इन ...