Monday, November 24सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Son jumps into river after father refuses to give him 300 rupees-body recovered

Banda: पिता ने 300 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग-शव बरामद

Banda: पिता ने 300 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग-शव बरामद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: एक बेटे ने अपने पिता से खर्च के लिए 300 रुपए मांगे। पिता ने डेढ़ सौ रुपए देते हुए इतने में काम चलाने की बात कही। मगर बेटा इतने से खुश नहीं था। इस बात से वह इतना नाराज हुआ कि जाकर बागै नदी में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। नरैनी थाना क्षेत्र की घटना जानकारी के अनुसार, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के अमरनाथ रैकवार कालिंजर स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगला में बागवानी का काम करते हैं। उनका एक 24 वर्षीय पुत्र दिनेश है। परिजनों का कहना है कि वह पिता से खर्च के लिए 300 रुपए मांग रहा था। ये भी पढ़ें: बांदा: अचानक सामने आए घोड़े से टकराई बाइक-युवक की मौत पिता ने डेढ़ सौ रुपए दिए। आज सुबह वह इस बात से नाराज होकर घर से निकला। इसके बाद रामनगर स्थित बागै नदी में पुल से छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को जानक...