Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Slow pace of electricity department burden on public-name of pole shifting-indiscriminate power cuts in Jail Road-Swaraj Colony

बांदा: बिजली विभाग की धीमी रफ्तार जनता पर भारी, जेलरोड-स्वराज कालोनी में अंधाधुंध कटौती

बांदा: बिजली विभाग की धीमी रफ्तार जनता पर भारी, जेलरोड-स्वराज कालोनी में अंधाधुंध कटौती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बिजली विभाग की सुस्त रफ्तार से आम जनता के लिए परेशानी बन गई है। बीते 3-4 दिनों से लगातार जेल रोड पर पोल शिफ्टिंग के नाम पर अंधाधुंध कटौती हो रही है। लोगों का कहना है कि बिजली कर्मचारी धीमी रफ्तार से काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार 10:30 से 4:30 तक कटौती होनी है। सही जानकारी नहीं देते विभाग के लोग मगर शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे बिजली कटी और फिर शाम 6 बजे चालू हुई। बाकी दो दिन भी यही हाल रहा। सप्लाई देर शाम तक चालू नहीं होती। इससे स्वराज कालोनी, क्योटरा और आसपास के क्षेत्रों के हजारों परिवार परेशान हैं। ये भी पढ़ें: बांदा-चित्रकूट: मां-बेटी में कहासुनी, पिता ने डांटा तो एक ने उठाया खौफनाक कदम.. बिजली संकट के साथ-साथ पेयजल समस्या भी हो जाती है। लोगों का कहना है कि पोल शिफ्टिंग का काम बिजली विभाग के लोग बेहद...