Sunday, January 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Sensation due to discovery of bodies of girlstudent and youth in separate wells police said this

Banda: अलग-अलग कुओं में छात्रा व युवक के शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने कही यह बात..

Banda: अलग-अलग कुओं में छात्रा व युवक के शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने कही यह बात..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा आज एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। एक ही गांव में दो अलग-अलग कुओं में एक छात्रा और युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनाक्रम चिल्ला थाना क्षेत्र का है। हालांकि, चिल्ला थाने के इंस्पेक्टर अनूप दुबे का कहना है कि प्रारंभिक जांच और गांव वालों से पूछताछ की गई। दोनों मामले बिल्कुल अलग हैं। आपस में कोई संबंध नहीं है। घटना अतरहट गांव की है। पुलिस बोली, दोनों ही घटनाएं अलग-अलग जानकारी के अनुसार, चिल्ला क्षेत्र के अतरहट गांव में एक युवक और छात्रा के शव कुओं में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरहट में रज्जन वर्मा की बेटी कलावती (18) का शव गांव के बाहर कुए में देखा गया। ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत-एक घायल सूचना पर कोतवाली प्रभारी चिल्ला इंस्पेक्टर अनूप दुबे फोर्स के साथ मौके पर ...