Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda Sajal Render saved his life by donating blood at age of 59

Banda : इस जज्बे को सलाम ! 59 साल की उम्र में रक्तदान कर बचाई जान

Banda : इस जज्बे को सलाम ! 59 साल की उम्र में रक्तदान कर बचाई जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज , बांदा : कुछ लोग दूसरों के लिए जनसेवा की ऐसी मिसाल पैदा करते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणाश्रोत होती है। बांदा की दूरदर्शन कालोनी में रहने वाले सजल कुमार रेंडर ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने 59 साल की उम्र में एक महिला को समय पर ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचाई। उम्र के इस दौरान में जनसेवा का जज्बा उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। दूसरों के लिए प्रेरणाश्रोत दरअसल, बांदा की गीता गुप्ता नाम की महिला की सर्जरी होनी थी, लेकिन ब्लड के अभाव में देरी हो रही थी। उनके परिवार के लोगों ने एक संस्था के माध्यम से उनसे संपर्क किया। ये भी पढ़ें : Banda Bachpan School : यहां खिलखिलाते ‘बचपन’ में शिक्षा के साथ संस्कार भी.. ब्लड बैंक के नियमित रक्तदाता सजल रेंडर ने रक्तदान की इच्छा जताई। फिर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह उनका 28वां रक्तदान है। यही वजह है कि उनक...