दुखद: बांदा में कोहरे में संपर्कक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत-युवक की हादसे में..
समरनीति न्यूज, बांदा: कोहरे के कारण पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्तव्यस्त है। बांदा में एक रेलकर्मी की कोहरे के चलते ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बांदा जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बिहार के रहने वाले एक गेटमैन की कोहरे के चलते संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार युवक की ऑटो की टक्कर से जान चली गई।
बिहार के रहने वाले थे रेलवे कर्मी नागेंद्र
जानकारी के अनुसार, बिहार के जहानाबाद जिले के शैदपुर घोसी के रहने वाले नागेंद्र कुमार (30) रेलवे में गेटमैन थे। वह परिवार के साथ अतर्रा में रहते थे। लगभग ढाई साल पहले उनकी नौकरी लगी थी। 8 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।
आज सुबह कोहरे के चलते हुआ हादसा
बताया जाता है कि अतर्रा के सेमरिया मिर्दहा के पास रेलवे गेट नंबर-471 पर तैनात थे। आज सोमवार सुबह लगभग 10 बजे रेलवे पटरी में लाल झंड...
