Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda police is searching for rape accused by knocking on doors

बांदा: दरवाजा खटखटा कर दुष्कर्म आरोपियों को तलाश रही पुलिस-3 युवतियों से रईसजादों की दरिंदगी का मामला

बांदा: दरवाजा खटखटा कर दुष्कर्म आरोपियों को तलाश रही पुलिस-3 युवतियों से रईसजादों की दरिंदगी का मामला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बुंदेलखंड में इस समय बांदा में 3 सहेलियों से दु्ष्कर्म का मामला सुर्खियों में है। इसकी दो वजह हैं। एक, तीनों आरोपी बांदा के बड़े धनाड्य और हाई प्रोफाइल व्यक्ति हैं और उनपर आरोप बेहद गंभीर हैं। वहीं दूसरी वजह पुलिस की मामले में प्रभावित लग रही कार्रवाई है। दरअसल, 22 मार्च को 3 पीड़ित युवतियों ने शहर कोतवाली में मुकदमा लिखाया था। आरोप लगाया कि तीनों ने नौकरी का झांसा देकर उनसे दुष्कर्म किया। क्या पुलिस को घर में बैठे मिलेंगे दुष्कर्म आरोपी? उनके अश्लील वीडियो बनाए, कई महीने तक शराब पिलाकर बार-बार रेप करते हुए अश्लीलता की हदें पार कीं। आरोपी शराब पिलाकर अश्लील डांस कराते थे और मनमानी करते थे। उधर, पुलिस ने शुरू में तो इस मामले को दबाए रखा। फिर अखबारों और सोशल मीडिया में मामला सुर्खियों में आने पर तेजी दिखाई। केस की विवेचना सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह के पास ह...