Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda police arrested two women including JDU leader Shalini Patel and sent them to jail

बांदा पुलिस ने JDU नेत्री समेत दो को रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा

बांदा पुलिस ने JDU नेत्री समेत दो को रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोप में जदयू नेत्री शालिनी पटेल व ज्योति मौर्या को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने यह जानकारी दी। बताया कि गिरवां पुलिस और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को पुलिस ने एससी-एसटी न्यायालय में पेश किया। ASP शिवराज ने कही यह बात.. एससी/एसटी कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता विमल सिंह ने बताया कि दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव के ई-रिक्शा चालक अर्जुन ने दोनों महिलाओं पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई थी। ये भी पढ़ें: निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!  https://samarneetinews.com/banda-adm-rajeshverma-transfered-curruptio...