Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: MLA started wrestling match with wrestlers

बांदा: विधायक ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुरू कराया दंगल

बांदा: विधायक ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुरू कराया दंगल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा सदर विधानसभा के ग्योड़ी बाबा में श्रीराम निषाद द्वारा विशाल दंगल कराया गया। इसमें सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। विधायक श्री द्विेवेदी ने कहा कि यह दंगल न केवल एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि हमारे शौर्य, परंपरा का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में दूर-दराज से आए प्रदेशभर के नामचीन पहलवानों ने हिस्सा लिया। साथ ही अपने कुश्ती कौशल से दर्शकों को रोमांचित किया। ये भी पढ़ें: Banda: एबीवीपी छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी ये भी पढ़ें: बांदा में पड़ोसी के घर से लौटे युवक की मौत से मचा हड़कंप..छानबीन में जुटी पुलिस  https://samarneetinews.com/in-banda-woman-jumped-into-canal-with-3-children-tied-to-her-four-deadbodies-found/ https://samarneetinews.com/teacher-danced-in-school-bsa-ordered-investi...