
बांदा MLA प्रकाश द्विवेदी का जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल पर बड़ा पलटवार, कहा-घबराहट में झूठे आरोप लगा रहे
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल पर बड़ा पलटवार किया। प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष खनिज तहबाजारी के टेंडर में करोड़ों की गड़बड़ी की जांच में दोषी पाए गए हैं। यह बात सभी जानते हैं। इसी खिसियाहट में वह झूठे और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।
कहा- 'साक्ष्य दें तो खुद जांच के लिए लिखूंगा'
सदर विधायक ने कहा कि अगर जिपं अध्यक्ष कोई भी ऐसा दस्तावेज देते हैं जिसमें मेरे द्वारा गड़बड़ी की बात थोड़ी भी दिखे तो खुद अपने लैटरपेड पर जांच के लिए लिखेंगे।
'शिकायत करने वाले सदस्य पिछड़े-दलित समाज से'
विधायक श्री द्विवेदी ने यह भी कहा कि करोड़ों का गबन करने के बाद जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल खुद को पिछड़ा बताकर फायदा उठाना चाहते हैं, जबकि जिन सदस्यों ने अध्यक्ष की शिकायत की है, वे पिछड़े और दलित समाज से ही हैं।
ये भी पढ़ें: U...