Wednesday, November 5सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Man arrested for killing cousin with shovel in broad daylight

बांदा: चचेरे भाई की दिनदहाड़े फावड़े से जान लेने के मामले में आरोपी गिरफ्तार 

बांदा: चचेरे भाई की दिनदहाड़े फावड़े से जान लेने के मामले में आरोपी गिरफ्तार 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: मामूली बात पर चचेरे भाई की फावड़ा मारकर हत्या करने का आरोपी पकड़ा गया। तिंदवारी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी की पुलिस सरर्गमी से तलाश कर रही थी। बताते चलें कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव में बीती 2 अक्टूबर को दरवाजे पर भैंस बांधने को लेकर पारिवारिक लोगों में विवाद हो गया। तिंदवारी क्षेत्र में 2 अक्टूबर को हुई थी घटना इसी बीच अभियुक्त अनीत शुक्ला पुत्र बड़कू ने अपने चचेरे भाई विनीत शुक्ला पुत्र कमल शुक्ला की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट लिखी थी। ये भी पढ़ें: बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा https://samarneetinews.com/case-filed-against-4-named-students-of-banda-medical-college-5...