बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी
समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन के ट्रकों को पास कराने वाले लोकेटर ने पुलिसकर्मी से हाथापाई कर डाली। खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिसकर्मी पर रौब झाड़ा और अवैध खनन के ट्रकों को न रोकने का दबाव बनाया। दबाव न मानने पर आरक्षी से हाथापाई कर उसका मोबाइल तक तोड़ डाला। अतर्रा पुलिस ने सिपाही प्रशांत कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाथापाई करने के साथ आरक्षी का मोबाइल भी छीनकर तोड़ा
पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर अच्छे से इलाज किया है। अब उसे जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि खदानों के संचालन के समय जिले में फर्जी पत्रकारों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है। ये लोग खुद को पत्रकार बताकर लोकेशन देने और खदानों पर अवैध वसूली का काम करते हैं।
खनन माफियाओं तक पहुंचाता था अधिकारियों की लोकेशन
बताते हैं कि अतर्रा में ड्यूटी कर रहे आरक्षी प्रशांत कु...
