Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda-Hamirpur: Railway gangman dies after being hit by MEMU train

बांदा-हमीरपुर: मेमो ट्रेन की चपेट में आए रेलवे गैंगमैन की मौत

बांदा-हमीरपुर: मेमो ट्रेन की चपेट में आए रेलवे गैंगमैन की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: हमीरपुर के रीवन गांव के रहने वाले रामआसरे (59) रेलवे में गैंगमैन थे। इस समय वह बांदा के खुरहंड रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। बताते हैं कि शुक्रवार को वह रेलवे ट्रेक चेक करते हुए ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान कानपुर से मानिकपुर की ओर जा रही मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए। खुरहंड-बांदा के बीच हुआ हादसा इसके उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भतीजे दिनेश का कहना है कि रामआसरे अपनी ड्यटी कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतक अपने पीछे पत्नी गोरी के अलावा दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ें: बांदा में एक और एनकाउंटर, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार-एक गोली लगने से घायल https://samarneetinews.com/banda-innocent-aashi-dies-in-bike-collision-chaos-in-family/ https://samarneetinews.com/...