Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J. Reebha takes quick action-illegal mining caught at Bhuredi mine- Mineral officer reprimanded

बांदा DM जे.रीभा का बड़ा एक्शन, खदान पर खुद पकड़ा अवैध खनन-कार्रवाई और फटकार भी..

बांदा DM जे.रीभा का बड़ा एक्शन, खदान पर खुद पकड़ा अवैध खनन-कार्रवाई और फटकार भी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज अवैध खनन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। खुद भुरेड़ी बालू खदान पर अधिकारियों के साथ छापा मारा। जिलाधिकारी श्री मति रीभा खनिज और आरटीओ विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचीं। समय सीमा खत्म होने के बाद भी डीएम ने इस खदान पर अवैध खनन पकड़ा। बालू लदे 20 ट्रक और 3 पोकलैंड मशीनें सील करने के निर्देश दिए। समय सीमा पूरी, फिर भी हो रहा था खनन साथ ही खनिज अधिकारी को फटकार लगाई। निर्देश दिए कि तत्काल समय सीमा समाप्त होने के बाद खनन बंद कराएं। साथ ही अवैध खनन की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। बताते चलें कि भुरैड़ी खदान शहर से सटी है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब खनिज विभाग की मिलीभगत से शहर के पास अवैध खनन चल रहा है तो बाकी जगहों पर हालात क्या होंगे। जिले में खनिज विभाग पर अवैध खनन कराने आरोप लगते रहते हैं। ये भी पढ़ें: UP : बांदा में एमपी की ...