Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J. Reebha said-Education changes life’

स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा DM जे.रीभा ने कहा, ‘जीवन बदल देती है शिक्षा’

स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा DM जे.रीभा ने कहा, ‘जीवन बदल देती है शिक्षा’

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिलाधिकारी जे.रीभा ने बजरंग कालेज में चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में 25 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। बच्चों से कहा, सफलता के लिए मोबाइल से बनाएं दूरी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी श्री मति रीभा ने अपने संबोधन में कहा कि 'शिक्षा जीवन बदल देती है।' कहा कि पढ़ाई के पास एक जादू होता है जीवन बदलने का। ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में UPCIDA का बड़ा खेल-3 बड़े उद्यमियों को बिना सार्वजनिक सूचना आवंटित किए करोड़ों के प्लॉट डीएम ने कहा कि आपकी अन्य वस्तुएं कोई भी ले सकता या चोरी हो सकती हैं। मगर आपका पढ़ा हुआ ज्ञान आपसे कोई नहीं चुरा सकता। डीएम ने बच्चों को स्कूल-कालेज में फोन न लाने के लिए भी प्रेरित किया। डीएम ने स्कूली बच्च...