Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J. Reebha reviewed government loan schemes-expressed displeasure over sluggishness of banks

बांदा DM ने सरकारी लोन योजनाओं की समीक्षा की-बैंकों की सुस्ती पर जताई नाराजगी

बांदा DM ने सरकारी लोन योजनाओं की समीक्षा की-बैंकों की सुस्ती पर जताई नाराजगी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज बैंकर्स और अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैंकों में संचालित विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही सीएम युवा, सीसीएल खातों, एमवाईएसवाई, ओडीओपी और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। सुस्त रफ्तार पर जताई नाराजगी डीएम श्रीमति रीभा ने ऋण योजनाओं में प्रगति और लंबित प्रस्तावों पर नाराजगी जताई। प्रस्तावों को जल्द स्वीकरण करने के निर्देश दिए। बैंकों को सीडी अनुपात में अपेक्षित प्रगति लाने को कहा गया। बैठक में सीडीओ अजय पांडे, लीड बैंक मैनेजर रविशंकर समेत बैंकों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा: अध्यक्ष के घर में हार के बावजूद नहीं सुधरी नगर पालिका की कार्यशैली-जनता परेशान https://samarneetinews.com/bjps-defeat-in-ward-of-municipality-president-in-banda-not-without-reaso...