Monday, November 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J.Reebha orders inquiry into complaint of misuse of government funds in Barokhar block

बांदा DM ने सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर बैठाई जांच

बांदा DM ने सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर बैठाई जांच

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिले के बड़ोखर ब्लाक के ग्राम पंचायत करहिया में सरकारी लाखों रुपए की अनियमितता की शिकायत मिली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए  बांदा जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, इस कमेटी में परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण व अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग शामिल हैं। बताते हैं कि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। सीसी सड़कों, डस्टबिन-स्ट्रीट लाइटों में हेरफेर के आरोप इसमें कहा था कि विकास कार्यों में लाखों की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हुआ है। ग्राम पंचायत में सदस्यों की बैठक कभी बुलाई नहीं जाती है। प्रधान और सचिव फर्जी तरीके से बैठक दिखाकर कार्यों को स्वीकृत कर धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। सीसी रोड निर्माण के मानको व स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के नाम पर कई लाख के फर्जी भुगतान के भी आरोप है...