Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J. Reebha gave instructions to build barriers on flood prone Ken river main road

बांदा DM ने बाढ़ संभावित केन नदी मुख्य मार्ग पर बैरियर के दिए निर्देश

बांदा DM ने बाढ़ संभावित केन नदी मुख्य मार्ग पर बैरियर के दिए निर्देश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: जिलाधिकारी जे. रीभा ने बाढ़ के संभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात देखे। डीएम श्रीमती रीभा ने कनवारा के मजरा छावनी डेरा एवं ब्रह्मा डेरा तथा केन आरती स्थल का राजस्व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति पर चर्चा की। साथ ही उन्हें सतर्क रहने को कहा। बाढ़ संभावित क्षेत्रों के हालात देखे बच्चों को नदी के आसपास न जाने देने की सलाह दी। प्रधान को गांव के मार्ग में गंदगी को हटवाने और विद्यालय में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। केन नदी के आरती स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां मुख्य मार्ग के पास बैरियर लगाने के निर्देश दिए। ताकि बाढ़ की आशंका के बीच लोगों का आगमन अधिक ना हो। दुर्घटनाओं की आशंकाओं को रोका जा सके। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: खुशखबरी: बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं को योगी सरकार देगी 6000 ...