Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J. Reebha flagged off yoga awareness rally to mark start of Yoga Week

बांदा DM जे.रीभा ने योग सप्ताह का किया शुभारंभ, रैली को हरी झंडी

बांदा DM जे.रीभा ने योग सप्ताह का किया शुभारंभ, रैली को हरी झंडी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज बांदा जिलाधिकारी ने अवस्थी पार्क में योग सप्ताह का शुभारंभ किया। बांदा डीएम जे.रीभा ने सुबह साढ़े 6 बजे शहर के अवस्थी पार्क में योग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर पद्मश्री उमा शंकर पांडे, डाॅ. उषा वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका होम्योपैथ, डाॅ. संतोष कुमार सोनी जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, डाॅ. धीरेंद्र कुमार बिजौरिया भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के बच्चे और स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम में योग करने पहुंचे। ये भी पढ़ें: ABVP में विभाग प्रमुख डॉ. विज्ञा और छात्र प्रमुख की आयुषी को कमान  ये भी पढ़ें: Banda: जिला जज-DM और SP ने जिला कारागार का किया संयुक्त निरीक्षण   https://samarneetinews.com/condition-since-last-13-years-swimmi...