Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J.Reebha finds school locked headmistress suspended 24 salaries withheld

बांदा: DM को स्कूल में लटका मिला ताला, प्रधानाध्यापिका सस्पेंड-24 का रुका वेतन

बांदा: DM को स्कूल में लटका मिला ताला, प्रधानाध्यापिका सस्पेंड-24 का रुका वेतन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की लापरवाही भी एक बड़ी समस्या है। बांदा में डीएम के औचक निरीक्षण में इसकी पोल खुली तो विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल, डीएम श्रीमती जे.रीभा को औचक निरीक्षण में सरकारी स्कूल में 9 बजे के बाद भी ताला लटका हुआ मिला। इसके बाद डीएम ने सख्त एक्शन लिया। प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर 21 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया। यह मामला विकास खंड बड़ोखर खुर्द स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भाग-2 (तिंदवारा) का है। शिक्षकों की लापरवाही देखकर डीएम भी रह गईं हैरान बताते हैं कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे जिलाधिकारी जे. रीभा औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं। वहां सुबह 9:05 बजे तक विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका रहा। बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे थे। शिक्षकों की इस घोर लापरवाही को देखकर जिलाधिकारी श्रीमती रीभा भी हैरान रह गईं। डीएम भी बच्चों के...