Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM J. Reebha changed school timings due to heat

यूपी के इस जिले के DM ने बदला स्कूलों का समय, भीषण गर्मी के चलते फैसला

यूपी के इस जिले के DM ने बदला स्कूलों का समय, भीषण गर्मी के चलते फैसला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में भीषण गर्मी को लेकर डीएम जे.रीभा ने स्कूलों का समय बदला है। डीएम श्रीमति रीभा के निर्देशों पर बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किए है। 1 से 8वीं तक के स्कूलों का समय बदला कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों के स्कूल सुबह 7 से 12 बजे तक संचालित होंगे। आदेश को न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। साथ ही आदेशों में कहा ये भी पढ़ें: बांदा जिला पंचायत तहबाजारी के नाम पर रोज हो रही लाखों की गुंडा टैक्स वसूली गया है कि गर्मी को देखते हुए बच्चों से आउटडोर क्रियाक्लाप न कराए जाएं। साथ ही छाया और स्वच्छ पेयजल की पूरी व्यवस्था रखी जाए। बच्चों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न होनी दी जाए। ये भी पढ़ें: बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन https://samarneetinews.com/two-players-of-banda-stadium-s...