Tuesday, December 23सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda DM inspected Mahokhar-Tindwara cow protection centers

Banda: ‘हाइवे पर न दिखाई दें गौवंश’-डीएम के महोखर गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

Banda: ‘हाइवे पर न दिखाई दें गौवंश’-डीएम के महोखर गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: डीएम श्रीमती जे. रीभा ने आज बड़ोखरखुर्द ब्लाक के महोखर व तिंदवारा गौ संरक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। महोखर के गौ संरक्षण केंद्र में भूसा की चरही के पास कीचड़ और जलभराव मिलने पर नाराजगी जताई। तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिए। कहा कि सफाई के बाद गौवंशों को संरक्षित कराया जाए। गौ वंशों को संरक्षित करने के निर्देश जिलाधिकारी श्री मति रीभा ने गौ संरक्षण के लिए ग्राम प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में हाइवे या सड़कों पर गौवंश विचरण करते या बैठे हुए न दिखाएं दें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। हाइवे पर दुर्घटनाओं की आशंका.. डीएम ने कहा कि महोखर बाईपास पर गौवंशों के हाइवे पर पहुंचने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा न होने दें। भूसा, चारा, पेयजल व छाया आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए। गौ आश्रय स्थल तिंदवारा का भी निरीक्षण कि...